हेल्थ

कोरोना अपडेट : प्रदेश में 5058 नए मामले,  67 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। सोमवार को प्रदेशभर में 5058 नए मामले आए हैं। हालांकि, इनमें से 1601 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जबकि 67 की मौत हुई है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 156859 हो गया है। इनमें से 112265 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 39031 मामले एक्टिव हैं, जबकि 2213 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 3350 मरीज राज्य से बाहर गए हैं  कोरोनाकी दूसरी लहर में प्रदेश भर में 684 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें से कुछ वह हैं जो कि कुंभ ड्यूटी में गए थे और कुछ दबिश व जनरल ड्यूटी में कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में 10 एसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता व डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरने ने बताया कि प्रदेश भर में 24 मार्च से अब तक 684 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। सभी संक्रमितों को दोनों टीके लग चुके थे, इसलिए कोई भी अधिक गंभीर नहीं है। सोमवार को देहरादून जिले में 2034, हरिद्वार में 1002, नैनीताल में 767, ऊधमसिंह नगर में 283, चंपावत में 104, पौड़ी में 323, उत्तरकाशी में 45, टिहरी में 87, अल्मोड़ा में 135, पिथौरागढ़ में 88, चमोली में 97, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 29 संक्रमित मामले मिले हैं। देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) कैंपस में 107 वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद एफआरआई को अगले आदेशों तक बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। 

——————————————-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *