टिहरी में भी कोरोना कर्फ्यू , डीएम ने जारी किए आदेश
टिहरी। जनपद टिहरी में भी अन्य जनपदों की तरह टिहरी जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। सबसे पहले राजधानी देहरादून में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया जिसके बाद नैनीताल, पौड़ी, चंपावत में भी आज शाम से पूर्ण कर्फ्यू रहेगा। इन सभी जनपदों के जिलाधिकारियों ने हफ्ते के कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जन हित में ये फैसला लिया गया है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और संक्रमण से हो रही मौतों में प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है जिसको लेकर शासन प्रशासन खासे चिंतित व परेशान हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया था कि वह अपने जनपद के फैसले खुद ले सकते हैं कि लॉक डाउन लगाना है या नहीं। अब टिहरी जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने पूर्व पारित आदेशों में आशिक संशोधन करते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल के तहसील नरेन्द्रनगर (आगराखाल), तहसील कीर्तिनगर (चौरास, दुगड्डा, बगवान, भल्लेगांव), तहसील देवप्रयाग (रणसोलीचार, हिण्डोलाखाल), तहसील जाखणीधार (अंजनीसैण), तहसील घनसाली (बूढाकेदार, पौखाल, दिनयखाल), तहसील कण्डीसौड़ (कण्डीसौड़ बाजार), तहसील धनोल्टी (धनोल्टी, कैम्प्टी, थत्यूड़) तथा तहसील नैनबाग (नैनबाग) में कर्फ्यू के आदेश दिए हैं। आज 26 अप्रैल 2021 (सोमवार) की सांय 07 बजे से दिनांक 03 मई 2021 (सोमवार) प्रातः 05 बजे तक जनपद टिहरी गढ़वाल की उक्त तहसीलों के क्षेत्र में पूर्णतः कोरोना कर्फ्यू रहेगा।
——————————————-