पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा समेत कोरोना संक्रमित 70 मरीजों की हुई मौत
देहरादून में 699, नैनीताल में 555 व हरिद्वार में 535 नए केस
देहरादून । उत्तराखंड में बेकाबू हुई कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कुछ सुधार होता दिख रहा है। क्योंकि पिछले दो—तीन दिन से यहां पर नए संक्रमितों की तुलना में अधिक संख्या में संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3626 नए मामले मिले हैं, जबकि इससे दो गुणा से अधिक यानी 8731 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 70 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा ने भी एम्स में आखिरी सांस ली। कोविड संक्रमित मिलने पर उन्हें बीती नौ मई को एम्स में भर्ती कराया गया था। इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 37566 तक पहुंच गया है।
हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 233266 (75.84 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 63 हजार 373 मरीज राज्य में हैं। कोरोना संक्रमित 5600 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। आज भी सत्तर मरीजों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक 43 संक्रमित मरीजों की मौत देहरादून जिले में हुई है। इसके अलावा पौड़ी में 10, हरिद्वार में सात, नैनीताल में छह, ऊधमसिंहनगर में दो—दो और चमोली व चंपावत में एक-एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अलग—अलग लैबों से 42436 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 3626 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 3881 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 699 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 555, हरिद्वार में 535, ऊधमसिंहनगर में 383, चमोली में 238, बागेश्वर में 215, रुद्रप्रयाग में 193, अल्मोड़ा में 187, पिथौरागढ़ में 178, पौड़ी में 177, टिहरी में 129, उत्तरकाशी में 89 और चंपावत में 48 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
—————————————