फोर्टिस अस्पताल में ओपीडी शुरु
देहरादून । कोरोनेशन अस्पताल के द्वितीय तल में पीपीपी मोड पर संचालित फोर्टिस अस्पताल में शुक्रवार से आेपीडी शुरू हो गई है। हृदय रोग पीडि़त मरीजों को अस्पताल में जल्द ही सर्जरी की सुविधा भी मिलेगी। इससे हृदय रोग के मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। यहां पर बीपीएल कार्ड धारक मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा है। वहीं आयुष्मान कार्ड धारकों को भी फोर्टिस में जल्द इलाज की सुविधा मिलेगी।
दरअसल, बीती मार्च में सरकार के साथ फोर्टिस अस्पताल का करार खत्म हो गया था। करार नहीं बढ़ाए जाने से अस्पताल प्रबंधन ही नहीं बल्कि मरीजों के सामने भी बड़ी समस्या आ खड़ी हुई। अगले कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अस्पताल का करार एक साल और बढ़ाने के निर्देश दिए। अब अस्पताल में आेपीडी शुरू हो गई है। अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. इरफान याकूब ने बताया कि आेपीडी के पहले दिन कई मरीजों की जांच की गई। साथ ही एक मरीज की एंजियोग्राफी भी की गई। डा. इरफान इससे पहले मैक्स अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में तैनात रहे हैं। उनके पास 15 साल का चिकित्सकीय अनुभव है।
——————————-