भारत विकास परिषद ने 40 परिवारों को वितरित किया राशन किट
देहरादून । कोरोना संक्रमण के बीच सेवा प्रकल्प के कार्यों में भारत विकास परिषद द्रोण शाखा द्वारा जरुरतमदों एवं दिव्यांग जनों में कोरोना काल से प्रभावित हुए परिवारों को राशन किट देने का कार्य बलबीर रोड डालनवाला निकट गंगा अपार्टमेंट्स देहरादून, पर किया गया। सेवा कार्य में कुल 40 परिवार लाभान्वित हुए।
इस मौके पर पार्षद राकेश मंचखोला, भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिम प्रांत के संगठन मंत्री अनिल वर्मा एवं द्रोण शाखा की अध्यक्षा श्रीमती मधु मारवाह, सचिव रोहित कोचगवे, कोषाध्यक्ष नरेश भटनागर, श्रीमती अंजना वाही एवं डॉक्टर विनोद कुमार वाही द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके शुरुआत की गई। इस अवसर पर सेवा प्रमुख मेजर श्रीमती प्रेमलता वर्मा, एवं मयंक मारवाह, महिला सहसंयोजिका श्रीमती पुष्पा भल्ला एवं श्रीमती कल्पना सैनी उपस्थित थे।
द्रोण शाखा द्वारा राशन वितरण के कार्यक्रम को पार्षद राकेश मंचखोला एवं द्रोण शाखा के सदस्य एसएस कोठियाल, श्रीमती शालिनी कोठियाल,मेजर एल के श्रीवास्तव,श्रीमती शकुंतला वर्मा, आर सी गर्ग, जितेंद्र डंडोना, श्रीमती रिचा कंबोज, श्रीमती सुषमा जयरथ, नरेश भटनागर, पीएल सेठ, श्रीमती मधु राय,
श्रीमती अनीता गुप्ता , श्रीमती कल्पना सैनी, सुभाष चंद्र सक्सैना, इंदु भूषण कोचगवे, श्रीमती अंजना वाही, श्रीमती मधु मारवाह, डाक्टर आर डी अग्रवाल, डाॅ सरस्वती सिंह, राजेश गोस्वामी के सहयोग से कोरोना गाइडलाइन का ध्यान में रखते हुए किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से अनिल वर्मा, मेजर श्रीमती प्रेमलता वर्मा एवं रेणु सेमवाल द्वारा सभी का थर्मल स्क्रीनिंग एवं पल्स ऑक्सीमीटर से ब्लड ऑक्सीजन तथा पल्स पल्स रेट /हार्ट रेट जांच करने के उपरांत हाथों को सेनीटाइज कराके राहत सामग्री प्रदान की गई।
———————