विविध

पेड़ से टकराई कार , दो लोगों की मौत, चार घायल

देहरादून।  थानो रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। 108 के माध्यम से उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार को देहरादून निवासी एक ही परिवार के कुछ  सदस्य कार UK07DJ/ 7198 से रायपुर थानो, जौलीग्रांट होकर भानियावाला जा रहे थे। जैसे ही वह डेढ़ बजे के करीब थानो रोड पर पहुंचे उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। कार में 6 लोग सवाई थे। सूचना पर पुलिस तुरन्त घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को कार से बाहर निकाला। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य को पुलिस ने एम्बुलेंस से जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया।  पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। हादसे में विनोद भट्ट(53) पुत्र बच्ची राम भट्ट,  256 चुक्खु मोहल्ला देहरादून व मदन मोहन भट्ट( 80) पुत्र गयानंद भट्ट तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नरोत्तम भट्ट, पुत्र चेतराम भट्ट, मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस जोगीवाला,  भगवती प्रसाद भट्ट, पुत्र स्व. मनीराम भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 थाना डालनवाला,  कीर्तिराम भट्ट, पुत्र दामोदर भट्ट, निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला, रमेशचंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी बिहार देहरादून घायल हो गए। पुलिस ने108 से हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट में भर्ती कराया है।

————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *