देहरादून। कुवैत में आयोजित एशियन ओपन जूडो चैंपियनशिप में देहरादून की उन्नति शर्मा ने 6३ किग्रा भारवर्ग में रजत पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। 28 से 29 अप्रैल तक कुवैत में एशियन ओपन जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाडिय़ों ने भी प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप में भारतीय जूडो टीम से खेलते हुए देहरादून की उन्नति शर्मा ने -6३ किग्रा भारवर्ग में अपनी प्रतिद्वंदी साइप्रस और यूएसए को हराकर रजत पदक हासिल किया। उन्नति इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। उन्नति जूडो प्रशिक्षक सतीश शर्मा से जूडो का प्रशिक्षण लेती है। प्रशिक्षण के दौरान उन्नति के पिता विशेष कुमार शर्मा का भी विशेष सहयोग रहा।