*ढील के 15 घंटे कहीं पड़ ना जाए भारी*!
– 3 दिन मदिरा की दुकानें खोलने को छूट देने का निर्णय
*देहरादून।* कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले अब 500 से कम हो गए हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर सरकार ने कोविड कर्फ्यू (लॉकडाउन) को एक सप्ताह और यानी आगामी 15 जून सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। कोरोना संक्रमण की चैन को पूरी तरह ब्रेक करने के लिए सरकार का यह निर्णय सराहनीय भी है। लेकिन इस दौरान जिस तरह मदिरा (शराब) की दुकानों को तीन दिन नौ, 11 व 14 जून को सुबह 8 से अपराह्न एक बजे तक खोलने की छूट दी गई है वह खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि मदिरा की दुकाने 5 घंटे खुलेगी और इस दौरान दुकानों के बाहर शराब के शौकीनों की भारी भीड़ जुट सकती है, जिसे नियंत्रित करना प्रशासन व पुलिस को भारी साबित हो सकता है। ऐसे में इस भीड़ में खड़े लोग कहीं वायरस का कैरियर बनकर पिछले 50 दिनों के कोविड कर्फ्यू के सकारात्मक परिणामों पर पानी ना फेर दें। यह चिंता का विषय है। याद हो कि पिछले साल लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक में जब मदिरा की दुकानें खुली थी तो दुकानों के बाहर दो-तीन किलोमीटर लंबी लाइन सुबह से ही लगनी शुरू हो गई थी। पुलिस भी इस भीड़ को काबू नहीं कर सकी थी।
—————————-