पौड़ी गढ़वाल आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड का जवान शहीद August 19, 2021August 19, 2021 Devbhumi Times 116 Views आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखण्ड का एक जवान शहीद हो गया ,जबकि एक जवान घायल हो गया। सुरक्षबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर बुधवार को सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ का संयुक्त दल आतंकवादियों की तलाश करते हुए एक तंग रास्ते से गुजर रहे थे। इसी दौरान ऊंचाई पर घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में सेना का एक सूबेदार और एक अन्य जवान घायल हो गए। घायल होने के बावजूद सूबेदार ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद दोनों घायल जवानों को तत्काल सेना के हेल्थ सब सेंटर पहुंचाया गया, जहां सूबेदार ने दम तोड़ दिया। शहीद सूबेदार राम सिंह भंडारी (46) 16 गढ़वाल राइफल में थे। वह पौड़ी गढ़वाल के सालाना (बाजवार) गांव के रहने वाले थे। वह फरवरी 2022 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। शहीद का परिवार मेरठ में रहता है। उनकी पत्नी, दो बेटियां व एक बेटा है। उनके छोटे भाई का परिवार देहरादून में रहता है। शहीद की मां छोटे भाई के साथ रहती हैं। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। ——————–