भू—कानून को लेकर उक्रांद ने दिया धरना
देहरादून। प्रदेश में सख्त भू—कानून लागू करने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताआें ने बृहस्पतिवार को स्थानीय गांधी पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। जिसमें मांग की गई है कि विस के मानसून सत्र में सदन में विधेयक पारित कर भू—कानून लागू किया जाए। धरना स्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए दल के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में जल, जंगल व जमीन बचाने के लिए उक्रांद का संघर्ष जारी रहेगा। इसके लिए जरूरी है कि सख्त भू—कानून लागू किया जाए। ताकि यहां के प्राकृतिक संसाधन भी बच सके और बाहरी लोगों द्वारा राज्य में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर रोक लग सके। उन्होंने मूल निवास की कट ऑफ डेट वर्ष 1980 करने की मांग भी की है। साथ ही स्थाई निवास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के प्रावधानों को और अधिक कठोर करने की मांग की॥ धरने देने वालों में दल के वरिष्ठ नेता एपी जुयाल, लताफत हुसैन, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश, दीपक रावत, बहादुर सिंह, प्रताप कुंवर, शकुंतला रावता, विजय बौड़ाई, विरेन्द्र रावत, जब्बर सिंह पावेल, राजेन्द्र बिष्ट, समीर मुंडेपी, राजेन्द्र प्रधान आदि शामिल रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-