देहरादून

मोमो की ठेली की आड़ में नशे का कारोबार, विक्रेता गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट में चार माह से था फरार 
देहरादून। मोमो की ठेली की आड$ में नशा सप्लाई करने वाले को क्लेमेन्टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित चार माह से फरार चल रहा था। पूर्व में गिरफ्तार नशा तस्कर ने आरोपित की जानकारी पुलिस को दी थी। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
क्लेमेन्टाउन पुलिस के अनुसार पूर्व में आरटीआे चेकपोस्ट मोहब्बेवाला से लोकेश कुमार निवासी ग्राम छपराडी चौरा देवी थाना गागलहेड$ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश को  4,1०० नशीली गोलियां और कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में लोकेश ने बताया था कि यह नशीले इंजेक्शन आबिद नाम के युवक को देने थे। आबिद की गिरफ्तारी के लिए क्लमेंट टाउन पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। मुखबीर की सूचना पर 8 जनवरी की रात आबिद को माजरा पटेल नगर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आबिद ने बताया  कि वह लंबे समय से नशीली गोलियों एवं इंजेक्शन की तस्करी कर रहा है। उसने ही  पूर्व में लोकेश कुमार से 18 सितम्बर 2०२0 को 4,1०० नशीली गोलियां व इंजेक्शन मंगवाए थे। उसने बताया कि वह माजरा पटेलनगर में मोमो की  ठेली लगाता है और उसी की आड$ में नशीली गोलियां व इंजेक्शन बेचता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शोएब अली, कांस्टेबल सुशील कुमार और कांस्टेबल संजय कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *