टेबल टेनिस के जूनियर व यूथ गर्ल्स में विदूषी ने जीता खिताब
देहरादून। हेमलता कोहली मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट टेबल टेबिल चैंपियनशिप में जूनियर गर्ल्स और यूथ गर्ल्स कैटेगरी में देहरादून की विदूषी जोशी ने खिताब अपने नाम किया। समरवैली स्कूल में चल रही चैंपियनशिप में जूनियर गर्ल्स और यूथ गर्ल्स कैटेगरी के मुकाबले खेले गए। जूनियर गर्ल्स के फाइनल में देहरादून की विदूषी जोशी ने देहरादून की ही दिव्यांजलि नेगी को 3—1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में देहरादून की विदूषी ने विदूषी धनाई को 3—2 तथा दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून की दिव्यांजलि नेगी ने देहरादून की जिया भद्री को 3—2 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
यूथ कैटेगरी के पहले सेमीफाइनल में देहरादून की वंशिका यादव ने देहरादून की जिया भद्री को 3—1 तथा दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून की विदूषी जोशी ने दिव्यांजलि नेगी को 3—2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में विदूषी जोशी ने वंशिका यादव को 3—1 के अंकों के अंतर से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।