बर्ड फ्लू: पोल्ट्री फार्म से मुर्गों की रैंडम सैंपलिंग शुरू
देहरादून। बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए प्रशासन के निर्देश के बाद पशुपालन और वन विभाग अपने-अपने स्तर पर एहतियाती कदम उठा रहे हैं। पशुपालन विभाग की ओर से पोल्ट्री फार्म से मुर्गों की रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है, जबकि वन विभाग भी कौए और अन्य पक्षियों के सैंपल जांच को भेज रहा है। हालांकि, अभी तक उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रोकथाम और बचाव के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी एसबी पांडे ने बताया कि देहरादून में मुर्गों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। पहले दिन सहसपुर ब्लॉक के तहत आने वाले पोल्ट्री फार्म से सैंपल कलेक्ट किए गए। विभाग ने 35 सैंपल लेकर जांच को भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) बरेली भेजा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से उन्हें जनपद के अलग-अलग पोल्ट्री फार्म से कुल 94 सैंपल कलेक्ट करने के निर्देश हैं। जिंदा मुर्गों के यह सैंपल एहतियात के रूप में लिए जा रहे हैं। ताकि यदि बर्ड फ्लू की मौजूदगी की आशंका हो तो उसे स्पष्ट किया जा सके और रोकथाम के प्रयास किए जा सकें। देहरादून में 500 से 40 हजार मुर्गों वाले करीब 80 पोल्ट्री फार्म हैं। जिनमें से ज्यादातर सहसपुर, रायपुर और डोईवाला में स्थित हैं। उधर, वन विभाग की ओर से कौओं के सैंपल भी जांच को भेजे गए हैं।