राज्य में फुटबाल की दुर्दशा के विरोध में कोच करेंगे अनशन
30 दिसंबर को अपर नत्थनपुर में कोच विरेंद्र सिंह रावत का एक दिवसीय अनशन
देहरादून। राज्य में फुटबाल की दुर्दशा को लेकर फुटबाल कोच विरेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय अनशन करेंगे। उन्होने आगामी 30 दिसंबर को अपने कार्याल अपर नत्थनपुर में अपने साथियों के साथ सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक अनशन करने का निर्णय लिया है। देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष व हेड कोच विरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य खेल फुटबाल के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। स्थिति यह है कि आज लाखों खिलाड़ी, कोच व रेफरी बेरोजगार हो गए है। इनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। केंद्र सरकार ने स्पोट्र्स कोड लागू किया था कि राज्य के चुनाव स्पोट्र्स कोड के नियमानुसार होने चाहिए। 13 जनपदों के फुटबाल सचिवों का पता नहीं है कि कौन है। कोच और रेफरी के कोर्स नहीं हो रहे है। सरकार द्वारा एसआेपी जारी की गयी लेकिन उसमें फुटबाल को शामिल नहीं किया। राज्य फुटबाल के लिए सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई है। खिलाड़ी दूसरे राज्यों में पलान के लिए मजबूर हो रहे है और नशे जैसी बुरी संगतों में पड रहे है। उनका कहना है कि राज्य खेल फुटबाल के लिए सरकार ने कोई भी योजना नहीं बनाई है। जो फुटबाल क्लब और एकेडमी चल रही है, उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होने कहा कि कई वर्षो से दो—दो जिला फुटबाल एसोसिएशन चल रही है। कोच व खिलाड़ी परेशान है कि जाएं तो कहां जाए। प्रदेश सरकार सोयी हुई है। राज्य में खेल की दुर्दशा के विरोध में राज्य सरकार को जगाने के लिए 30 दिसंबर को एक दिवसीय अनशन किया जाएगा।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-