खेल

सचिवालय डेंजर्स ने जीता अंतर सचिवालय क्रिकेट का खिताब

फाइनल में सचिवालय डेंजर्स ने सचिवालय ए को 56 रनों से हराया
देहरादून। चतुर्थ अंतर सचिवालय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सचिवालय डेंजर्स ने सचिवालय ए को 56 रनों से हराकर खिताब जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। मनोज सनवाल को मैन ऑफ द मैच तथा जितेंद्र चौधरी को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज क्रिकेट ग्राउंड में चल रही अंतर सचिवालय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सचिवालय ए और सचिवालय डेंंजर्स टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सचिवालय डेंजर्स की टीम ने पांच विकेट खोकर 2१1 रन का स्कोर बनाया। टीम में जितेंद्र चौधरी (67) व मनोज सनवाल (6२) रन की शानदार अद्र्धशतकीय पारी खेली, जबकि अरविंद राणा ने 45 रन का सहयोग किया। सचिवालय ए के लिए आश्ुातोष व सागरने दो—दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय ए की टीम निर्धारित आेवर में 15५ रन ही बना पाई। सचिवालय डेंजर्स ने 56 रनों से मैच अपने नाम किया। जितेंद्र चौधरी बेस्ट बेट्समैन, राकेश जोशी बेस्ट बॉलर, हरीश सैनी बेस्ट कीपर, विनोद शर्मा बेस्ट फिल्डर रहे।
समापन पर मुख्य अतिथि संतोष बडोनी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर सचिवलय संघ के महासचिव विमल जोशी, क्लब के अध्यक्ष रणजीत सिंह, धीरेंद्र कुमार, सुनील लखेड़ा, मुकेश रॉय, संदीप मोहन चमोला, शिवशंकर मिश्रा, मीडिया प्रभारी अनुज शेखर आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *