सिंह सभा ने डीजीपी व एसएसपी से की शिष्टाचार भेंट
देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की नयी कार्यकारिणी ने नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार व एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी। कमेटी सदस्यों ने डीजीपी अशोक कुमार और एसएसपी योगेंद्र रावत को शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधान गुरबख्श सिंह राजन ने उन्हें आश्वासन दिया कि गुरुद्वारा कमेटी प्रशासन को हर प्रकार से सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह, महासचिव गुलजार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह भसीन आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—