कोरोना संक्रमण के 564 नए मामले, आठ की मौत
देहरादून में 230, नैनीताल में 113 व ऊधमसिंहनगर में 31 नए मामले
देहरादून । प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 564 नए मामले मिले हैं। जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 87 हजार 940 तक पहुंच गई है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 79888 (90.84 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 5507 है। वहीं 1098 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को चले गए हैं। कोरोना संक्रमित 1447 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज भी आठ और मरीजों की मौत हुई है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, वेलमेड अस्पताल क्लेमेंटटाउन व हल्द्वानी मेडिकल कालेज में दो—दो और बेस अस्पताल श्रीनगर व एम्स ऋषिकेश में एक-एक संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है।
वहीं 547 और पॉजीटिव मरीज आज स्वस्थ्य हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अलग—अलग लैबों से 16855 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 564 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 16291 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे ज्यादा 230 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। नैनीताल में भी संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। यहां पर 113 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 37, ऊधमसिंहनगर में 31, रुद्रप्रयाग में 26, पिथौरागढ़ में 23, चमोली में 18, पौड़ी में 17, टिहरी में 15, चंपावत में 14, उत्तरकाशी में छह व बागेश्वर में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं।