चंपावत उपचुनाव: सीएम पुष्कर धामी ने किया नामांकन दाखिल
देहरादून। उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन कराया। चंपावत में 31 मई को उपचुनाव होना है और तीन जून को नतीजा आएगा। सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। बता दें, कि धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी है। वह खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे।31 मई को होने वाले उपचुनाव में 96016 वोटर 151 बूथों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चंपावत सीट में 50057 पुरुष और 45959 महिला मतदाता हैं। नामांकन से पहले सीएम धामी ने पत्नी के साथ गंगा पूजन किया था। उन्होंने मां गंगा से जीत का आशीर्वाद लिया था।
—————–