देहरादून। डिजिटल इंडिया अभियान के 6 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश भर के लोगों के साथ संवाद किया। इस क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून के हरिराम से बात की। हरिराम हरदोई के निवासी हैं और देहरादून में रहकर टैक्सी चलाते हैं। इस दौरान पीएम ने उनसे वन नेशन वन कार्ड, डिजिटल भुगतान को लेकर कई सवाल भी पूछे। दून में चंद्रबनी चोयला में रहने वाले हरिराम के लिए बृहस्पतिवार का दिन यादगार बन गया। आईटीडीए सहस्त्रधारा में माइक पर उनके सामने वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। पीएम मोदी को देखना, उनसे सीधे बात करना, उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा। हरिराम से पीएम मोदी ने सबसे पहले वन नेशन वन कार्ड में हो रहीं परेशानियों पर सवाल पूछा। इस पर हरिराम ने बताया कि उन्हें शुरू में थोड़ी परेशानी तो हुई, लेकिन विभाग के सहयोग के बाद उन्हें यूपी के हरदोई निवासी होने के बावजूद देहरादून में आसानी से राशन मिल रहा है। चूंकि राशन कार्ड हरदोई का है, इसलिए घर जाने पर भी उन्हें राशन मिलता है। इसके बाद पीएम मोदी ने हरिराम की इसलिए सराहना की कि वह टैक्सी किराये की पूरी वसूली भीम एप के माध्यम से करते हैं। उन्होंने हरिराम से सवाल किया कि उन्होंने भीम एप का इस्तेमाल कब शुरू किया था। इस पर हरिराम ने जवाब दिया कि जिस दिन प्रधानमंत्री ने भीम एप लांच किया था, उसी दिन से वह इसे चला रहे हैं। इस पर पीएम मोदी मुस्कुरा दिए। उन्होंने हरिराम की तारीफ करते हुए कहा कि वह वाकई बेहतर काम कर रहे हैं। पीएम मोदी से बात करने के बाद हरिराम के पास बधाईयों का तांता लगा हुआ है। उनकी पत्नी प्रीति, बेटी काजल और बेटा राज बेहद खुश हैं। वहीं, खबर चलने के बाद से हरदोई में परिजनों से लेकर तमाम रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं।
——————————————-