डीएवी कालेज में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक
देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 जुलाई तक कालेज की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस वर्ष भी डीएवी महाविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकाम समेत सभी पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए कालेज की वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया समझाने को एक वीडियो भी संलग्न है। कालेज के प्राचार्य डा. केआर जैन ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं निर्देशों को ध्यान से पढ़कर फार्म भरें, जिससे मेरिट में उनकी ओर से दिए गए आंकड़ों में किसी तरह की भिन्नता ना हो। कालेज में सेल्फ फाइनेंस कोर्स में भी प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसके लिए बीएससी आइटी विभाग में संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम आने के बाद शुरू हो गई थी। अब सीबीएसई और सीआइएससीई बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी आ चुका है। इसलिए कालेज में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं शीघ्र पंजीकरण कर लें।
——————————–