कामनवेल्थ गेम्स 2022 में लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड मेडल
नई दिल्ली। भारत के स्टार पुरुष शटलर 20 साल के लक्ष्य सेन ने देश के लिए कामनवेल्थ गेम्स 2022 के पुरुष बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जीत दर्ज करके गोल्ड मेडल जीता। इस इवेंट के फाइनल मैच में लक्ष्य सेन का मुकाबला मलेशिया के शटलर जे योंग के साथ हुआ। पहले गेम में पीछे होने के बाद लक्ष्य सेन ने दूसरे और तीसरे गेम को जीतकर कमाल कर दिया। लक्ष्य सेन को इस मैच में 19-21, 21-9, 21-16 से जीत मिली। फाइनल मैच के पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। नेक-टू-नेक इस मुकाबले में गजब का उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंत में इस बेहद करीबी मैच में लक्ष्य सेन को 19-21 से हार का सामना करना पड़ा और ये गेम मलेशिया के नाम रहा। फाइनल मैच के दूसरे गेम में भी टक्कर गजब का रहा और दोनों खिलाड़ियों के बीच तगड़ी टक्कर हुई। इस गेम में हर रैली, हर शाट, हर सर्विस के साथ दर्शकों की सांसे थमी दिखी, लेकिन बाद में लक्ष्य ने गजब की बढ़त बनाते हुए दूसरा गेम 21-9 से जीत लिया। दूसरे गेम में एक समय पर लक्ष्य सेन 6-8 से पीछे थे। दूसरे गेम में जीत के साथ स्कोर एक-एक से बराबर हो गया। इसके बाद तीसरे गेम में भी रोमांच अपने चरम पर रहा, लेकिन लक्ष्य ने 21-16 से गेम को जीत लिया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारत को मलेशिया पर 2-1 से जीत मिली।
—————————