नाटकों से दिया नशा छोड़ो, जिंदगी अपनाओ का संदेश
उत्तराखंड उदय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव “जश्न-ए-विरासत” का रंगारंग आगाज
देहरादून। वरदान संस्था और तस्वीर आर्ट ग्रुप की ओर से राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे उत्तराखंड उदय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव “जश्न-ए-विरासत” का मंगलवार को पेसलवीड कॉलेज से रंगारंग आगाज हो गया। पहले दिन अभिव्यक्ति कला मंच पंजाब और नवोत्सव रंगमंच गुजरात की टीम ने अपनी प्रस्तुतियां देकर नशामुक्त उत्तराखंड का संदेश दिया। आज दून डिफेंस एकेडमी और दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस में नाटकों का आयोजन होगा।
मंगलवार को मसूरी रोड स्थित पेसलवीड कॉलेज ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के चैयरमैन डॉ. प्रेम कश्यप, प्रिंसिपल डॉ. अनिता वर्मा, वरदान संस्था के संरक्षक डॉ. सुनील अग्रवाल व राजेन्द्र प्रसाद सती, फ़ूड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कन्वीनर अनिल मारवाह, कार्यक्रम संयोजक व वरदान के महासचिव अनिल चन्दोला और डॉ. राकेश भट्ट ने संयुक्त रूप से महोत्सव का शुभारंभ किया। अभिव्यक्ति कला मंच, पंजाब के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।
शाम को नवोत्सव रंगमंच गुजरात के कलाकारों ने पहले पलटन बाजार में नशामुक्ति को लेकर जागरूकता रैली निकाली और बाद में नुक्कड़ नाटक किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे के जंजाल में फंसकर अपने सपनों को भूल रहा है। युवाओं के ऊपर भविष्य की जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें गंभीर होकर सोचना चाहिए। इस अवसर पर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन, महामंत्री पंकज जिदान, संरक्षक सुशील अग्रवाल, रवि मल्होत्रा, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, विनीत मिश्रा, रोहित बहल, राम कपूर, दिव्य सेठी, मनीष मोहनी, कृष्णा मारवाह, रजत गुप्ता, राजेश कुमार समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
——————–