निरंजपुर मंडी कार्यालय का औचक निरीक्षण; 19 कर्मचारी मिले अनुपस्थित
अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने को डीएम को पत्रावली अग्रसारित
देहरादून। कृषि उत्पादन मंडी परिषद कार्यालय में अधिकारी सहित 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सोमवार को उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरी ने जिलाधिकारी के आदेश पर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने के लिए उप जिलाधिकारी ने पत्रावली बनाकर जिलाधिकारी प्रेषित कर दी है।
जिलाधिकारी सविन बंसल को काफी समय से कृषि उत्पादन मंडी परिषद कार्यालय की शिकायतें मिल रही थी। कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी के चलते आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत लगातार जिलाधिकारी को मिल रही थी। सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी सदर ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुबह सवा दस बजे तक कार्यालय में मात्र एक ही कर्मचारी प्रदीप कुमार पर्यवेक्षक उपस्थित पाए गए। जबकि अधिकारी सहित 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उप जिलाधिकारी ने कर्मचारी की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया और उसमें उनकी अनुपस्थिति दर्ज की। साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के लिए पत्रावली तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है। वहीं, जिलाधिकारी के जनपद में अवस्थित कार्यालय में तैनात अधिकार व कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि कार्यालयों में आम जनता परेशान नहीं होनी चाहिए। यदि किसी कार्यालय की शिकायत मिलती है, तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। साथ ही लापरवाह कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।
-—-—-—-—-