चार जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा है। मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश की बौछार पड़ी। जबकि मैदानी क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य में बुधवार को भी अधिकांश स्थानों पर बारिश और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून व पिथौरागढ़ जनपद में कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है। जबकि टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल व हरिद्वार जिले में भी एक-दो दौर भारी बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने व मैदानी क्षेत्रों में तेज रफ्तार हवाएं भी चल सकती हैं।
देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। बाद में गरज के साथ बारिश की बौछार पडऩे व तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। यहां पर अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.0 व 2०.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-