कोरोना अपडेट : प्रदेश में कोरोना से 7019 लोग हुए स्वस्थ, 4785 नए संक्रमित मामले, 79 की हुई मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में गिरावट आ रही है। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है। मंगलवार को कोराना संक्रमण के 4785 नए मामले सामने आए। जबकि संक्रमित लोगों में 79 लोगों की मौत हो गयी। हालांकि 7019 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में ठीक हुए है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा दो लाख 95 हजार 790 तक पहुंच गया है। इनमें दो लाख 9 हजार 196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 76232 तक पहुंच गए हैं। मंगलवार को 79 लोगों की मौत हो गयी है। कुल 5132 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। मंगलवार को देहरादून में सर्वाधिक 1226 संक्रमित पाए गए, जबकि हरिद्वार में 555 पौडी में 509 नैनीताल में 442, टिहरी में 348, अल्मोडा में 320 संक्रमित पाए गए।
आज कोरोना से सबसे अधिक 47 मरीजों की मौत देहरादून जनपद में हुई है। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में 17, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में आठ, मैक्स अस्पताल में छह, एम्स ऋषिकेश में पांच, मिलिट्री अस्पताल गढ़ी कैंट व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल मे चार-चार और कैलाश अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा नैनीताल जिले में अलग—अलग अस्पतालों में 11, हरिद्वार में आठ, पौड़ी में सात, उत्तरकाशी में चार व पिथौरागढ़ में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अलग—अलग लैबों से 38 हजार सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 4785 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 33215 की निगेटिव मिली है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-