देहरादून

गांव—गांव सैंपल लेने को टीमों का किया जाए गठन

गांव में लोगों को सैंपल देने के लिए किया जाए जागरूक
देहरादून। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण पर प्रभारी नियंत्रण के लिए गांव—गांव सैंपल प्राप्त करने के लिए टीमें बनाने के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं एमआेआईसी को निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि जिन गांवों में सैंपल टीमें जा रही है, वहां पर संबंधित ग्राम प्रधानों एवं आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर एवं पीपीई किट दी जाए। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों के मार्गदर्शन के लिए होम आइसोलेशन किट में ‘‘क्या करें, क्या ना करें’’ जानकारी वाला पंपलेट भी डाल दिया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम प्रधानों से संवाद बनाते हुए उनके क्षेत्रों में सैंपलिंग करवाई जाए। साथ ही ग्रामीणों को भी सैंपलिंग देने के लिए जागरूक किया जाए। ताकि किसी के मन में सैंपल को लेकर कोई भ्रम ना रहे। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों से संपर्क कर उन्हें धनराशि की आवश्यकता होने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता के लिए मांग प्रस्तुत की जाए। उन्होंने निर्देश दिए जो व्यक्ति बिना चिकित्सक की सलाह एवं पर्चे के सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार की दवाई लें रहे हैं उनका पूर्ण पता/मोबाइल नंबर आदि विवरण मेडिकल स्टोर से प्राप्त कर संबंधित से संपर्क कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए तथा कोविड संक्रमण के दृष्टिगत एेसे व्यक्तियों के सैंपल भी लिये जाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कई चिकित्सालयों द्वारा कोविड के उपचार में निर्धारित धनराशि से अधिक धनराशि मरीजों से वसूल की जा रही हैं। इसकी जांच की जाए तथा शिकायतों की पुष्टि होने पर चिकित्सालयों से संब्ंाधित का पैसा लौटाते हुए एेसे चिकित्सालय को कारण बताआे नोटिस जारी करते हुए निर्धारित प्राविधानों के अनुसार भी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *