Home शिक्षा दून यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 93 मेधावी छात्रों को...

दून यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 93 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक से नवाजा, 2102 छात्रों को उपाधि दी

 

देहरादून।  दून विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष दीक्षांत समारोह की थीम ‘सशक्त नारी ‘ रही। समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त)  गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। साथ ही प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित किया। सभी महानुभावों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद समाज सेविका माताश्री मंगला जी एवं महंत श्री देवेन्द्र दास जी को डॉक्टर ऑफ लेटर्स ( डी -लिट) की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। सभी विभागों में स्नातक एवं परास्नातक में वर्ष 2017, 2018, 2019 एवं 2020 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 93 विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक से नवाजा गया।वहीं कुल 1269 विद्यार्थियों को स्नातक, कुल 802 विद्यार्थियों को परास्नातक, कुल 29 शोधार्थियों को पीएचडी, कुल 2 विद्यार्थियों को एमफिल एवं कुल 2102 विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में उपलब्धि प्रदान की गई। विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह का आयोजन हाइब्रिड मोड पर किया गया ताकि देहरादून नगर से बाहर रहने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन प्रतिभाग कर सकेंगे।

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त)  गुरमीत सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विजेताओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्हें अपनी खुशी जाहिर करते बताया की दीक्षांत समारोह की सशक्त महिला सशक्त राष्ट्र की यह थीम आज समारोह में उजागर हुई है। 70 प्रतिशत स्वर्ण पदक महिला छात्र ने अर्जित की है। उन्होंने कहा कि छात्रों को संस्था, राज्य और देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें भारत को ‘ज्ञान महाशक्ति’ बनाने की जरूरत है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री को धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने सीडीएस स्वर्गीय बिपिन सिंह रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 वीर योद्धाओं को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी।

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने समारोह में सम्मिलित होकर एक सुखद एहसास की अनुभूति जाहिर की। उन्होंने नई शिक्षा को समक्ष छात्रों के साथ उजागर कर बताया कि राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति में गंभीर रूप से कार्य कर रही है तथा सरकार पिछले साढ़े चार साल से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। उन्होंने दीक्षांत समारोह की थीम महिला सशक्तिकरण के विषय पर सरकार के नारी सशक्तिकरण के कार्य को बताया गया कि राज्य के 13 जनपदों में 13 बालिका छात्रावास के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया है जिससे बेटियों की पढ़ाई और सुगम हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति सरकार के तरफ से कोचिंग के लिए निशुल्क सहायता दी जाएगी। साथ ही मेधावी गरीब छात्रों के लिए सरकार पीएचडी के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी। वहीं राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नित्यानंद हिमालय शोध को जल्द दिसंबर के आखिर में उद्घाटन किया जायेगा।

समाज सेविका माता मंगला जी ने डी लिट् की उपाधि प्राप्त करने पर दून विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बताया किया की हंस फाउंडेशन लगातार महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है। उन्होंने सीडीएस स्वर्गीय बिपिन सिंह रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने बताया की हंस फाउंडेशन उत्तराखंड में 200 स्वास्थ्य वेन चला रही है जिससे पहाड़ की गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य में सारी सहायता प्रदान हो। साथ ही उन्होंने स्वर्ण पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया की विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की थीम इस वर्ष “सशक्त नारी” है और यह पूरी तरीके से नारी सशक्तिकरण हेतु समर्पित है। उन्होंने मेधावी छात्रों एवं हंस फाउंडेशन की मुखिया माता  मंगला एवं गुरु राम राय दरबार के महंत देवेंद्र दास महाराज को डॉक्टर ऑफ़ लेटर्स (डी.लिट् ) की मानक उपाधि के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया की दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बैनर, आमंत्रण पत्र में उत्तराखंड की ऐपण कला से सुसज्जित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह समारोह महिलाओं को समर्पित है और दून विश्वविद्यालय ने उत्तराखंड की 40 महिलाओं को अपनी ही दून कैंटीन में रोजगार दिया गया है। साथ ही बताया कि राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नित्यानंद हिमालय शोध की नींव दून विश्वविद्यालय में रखी गई, जहां उत्तराखंड पर तमाम शोध किया जाएगा।

इस मौके पर दून विश्वविद्यालय के फाइनेंस ऑफिसर सुनील कुमार रतूड़ी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो एस सी पुरोहित, प्रो कुसुम अरुणाचलम, प्रो आरपी ममगाईं, प्रो चेतना पोखरियाल, प्रो हर्ष डोभाल, डॉ अरुण कुमार, डॉ नितिन कुमार, डॉ राशि मिश्रा, डॉ अर्चना शर्मा और डॉ राजेश भट्ट उपस्थित रहे।

————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

मुख्यमंत्री ने किया ललित शौर्य की पुस्तकों का विमोचन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास कैम्प कार्यालय में युवा साहित्यकार ललित शौर्य की पुस्तकों ’गंगा के प्रहरी’ एवं...

उत्तराखण्ड राज्य उच्च शिक्षा प्रवेश पोर्टल का शुभारंभ

देहरादून। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को मीडिया सेंटर सचिवालय देहरादून में उत्तराखंड राज्य के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्रवेश...

भक्तदर्शन लिखित “गढ़वाल की दिवंगत विभूतियां’ पुस्तक का विमोचन

देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से पुस्तकालय के सभागार में प्रख्यात स्वाधीनता सेनानी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. भक्तदर्शन द्वारा लिखित...

लोकनृत्यों की प्रस्तुति के साथ भेंकलताल मेले का समापन

थराली। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ छह दिवसीय भेंकलताल— ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले का मंगलवार को समापन हो गया है। अगले...

पत्रकारिता दिवस पर सात पत्रकारों को किया सम्मानित

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारिता दिवस पर छह पत्रकारों और एक न्यूज पोर्टल को पत्रकारिता की दीर्घकालीन सेवाओं, तथ्यपरक पत्रकारिता और शोधपरक पत्रकारिता...

पीएम के नेतृत्व में 9 साल का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को रहा समर्पित : सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में...

पत्रकारिता को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी : सुरेखा

देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की देहरादून इकाई का हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह में पत्रकारिता को धारदार बनाने का संकल्प लिया गया। सोमवार को उत्तरांचल प्रेस...

भेंकलताल मेले में 10 छात्रों को मिला रेनू मिश्रा स्मृति सम्मान

थराली। भेंकलताल—ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव में 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने ग्रामीण क्षेत्र...

विधायक ने मेले को राजकीय मेला घोषित करने का दिया आश्वासन

थराली। रतगांव के तालगैर में चल रहे छह दिवसीय भेंकलताल,ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने का प्रयास...

सीएम ने सुना पीएम के मन की बात का 101वां संस्करण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात का 101 वां संस्करण...

Recent Comments

हेमवती नंदन कुकरेती महामंत्री हिन्दी साहित्य समिति देहरादून on हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को कुछ शर्तों के साथ हटाई