सिख फेडरेशन ने डीजीपी से की शिष्टाचार भेंट
देहरादून। यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार गर्ग से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। संस्था की आेर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बेहतर है। इसके लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। प्रदेश के लोगों को उनसे उम्मीद करते है कि अपने पूर्व अनुभव के आधार पर उत्तराखंड में कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी। इस अवसर पर हरिंदर सिंह अमन, कार्तिक चांदना, बलदेव सिंह, हरदीप सिंह, गुरासीस सिंह, सलोनी वालिया, कुलमीत सिंह, वरणजोत सिंह आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—