उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री की कार पलटी, बाल-बाल बचे

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत का वाहन सड़क पर पलट गया। जिससे वह बाल–बाल बचे। मंगलवार शाम को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद डॉ. धन सिंह रावत थलीसैंण से देहरादून आ रहे थे. वहीं, उनके साथ वाहन में यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे। इस हादसे में स्वास्थ्य मंत्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त वो पौड़ी के थैलीसैंण से देहरादून लौट रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनका स्टाफ भी साथ था। बताया जा रहा है कि सड़क पर पाला गिरने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज पौड़ी जनपद के थलीसैंण पहुंचे थे। यहां डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया था। इस कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत देहरादून लौटे रहे थे। अचानक बीच रास्ते में भरसार के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। कुछ को हल्की फुल्की चोटें आई है।

————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *