देहरादून

उत्तराखंड के कई शहरों में आज शाम से कोरोना कर्फ्यू, खरीदारी को बाजार में उमडी भीड़  

देहरादून। राजधानी देहरादून सहित अन्य आठ शहरों में आज शाम से आगामी तीन मई तक कोरोना कर्फ्यू लग जाएगा। जिसके देखते हुए सोमवार को बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सामान की खरीदारी के लिए लोग बड़ी संख्या में बाजारों में दिखाई दिए। आज शाम सात बजे से तीन मई सुबह पांच बचे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उत्तराखंड महामारी अधिनियम कोविड-19 और आपदा अधिनियम के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल कर आदेश जारी किया है। यह कर्फ्यू देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी, हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर और बनबसा में लागू होगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े सुविधाएं लोगों को मिलती रहेंगी। पौड़ी जिले में पौड़ी गढ़वाल के नगर निगम, कोटद्वार एवं नगर पंचायत, जौंक- स्वर्गाश्रम- लक्ष्मणझूला क्षेत्रों में पूर्ण कोरोना कर्फ्यू रहेगा। वहीं लोगों को खरीदारी या अन्य काम निपटाने के लिए सोमवार को दिनभर मौका दिया गया है। कर्फ्यू को देखते हुए लोग बाजारों मेंं खरीदारी के लिए निकले। जिससे बाजार में काफी भीड़ रही और जाम की स्थिति बनी रही । कर्फ्यू के दौरान फल-सब्जी की दुकानें, डेयरी, बेकरी, मीट-मछली, राशन व पशुचारा की दुकानें शाम चार बजे तक खुलेंगी। पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति व दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी। आवश्यक सेवा व सरकारी वाहनों को आवागमन की छूट रहेगी। मालवाहक वाहनों को भी छूट होगी।

——————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *