देहरादून। कोरोना कर्फ्यू के दौरान 21 मई को किराने-राशन की दुकानें 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगी।मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया है।
प्रदेश में 25 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान राशन- किराने के सामान की दुकानें खुलने के लिए 21 मई दिन तय किया गया है। 17 मई को जारी आदेश में दुकान खुलने का समय सुबह 7 से 10 बजे तक था। मगर बुधवार को शासन ने इसके लिए संशोधित आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आदेश जारी कर 21 मई को राशन-किराने की दुकान खुलने का समय बढ़ा कर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है।