राहत: प्रदेश में कोरोना के 3658 नए केस, 8006 हुए ठीक
थम नहीं रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, 80 और मरीजों की हुई मौत
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे मंद पड़ रही है। कोविड कफ्र्यू व तमाम तरह की प्रतिबंधों का असर ही कहा जा सकता है कि पिछले कुछ दिन से संक्रमण के नए मामले घट रहे हैं। वहीं सकारात्मक पहलू यह भी कि संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। बृहस्पतिवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3658 नए मामले मिले हैं, जबकि 8006 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं कोरोना से 80 मरीजों की मौत भी हुई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 303940 तक पहुंच गया है। हालांकि इनमें से अब तक 224535 (73.87 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 68643 एक्टिव केस हैं।
वहीं कोरोना संक्रमित 5484 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है। आज भी कोरोना से अस्सी मरीजों की मौत हुई है। देहरादून में सबसे अधिक 44 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 13, नैनीताल में 12, हरिद्वार में पांच, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में दो और उत्तरकाशी में एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को अलग—अलग लैबों से 34844 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 3658 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 31186 की निगेटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे अधिक 566 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वारर में 548, ऊधमसिंहनगर में 503, नैनीताल में 414, टिहरी में 315, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, पिथौरागढ़ में 189, अल्मोड़ा में 182, पौड़ी में 151, रुद्रप्रयाग में 143, चंपावत में 93 और उत्तरकाशी में 71 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
—————————————-