बारिश का कहर: चकराता में बादल फटा, लामबगड में नाले में फंसा ट्रक
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से नदी नाले उफान पर हैँ। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नुकसान की भी खबर आ रही है। देहरादून के चकराता क्षेत्र में बादल फटने की सूचना हैा। जिसमें दो लोगों की मौत और दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। चकराता तहसील के अंर्तगत क्वांसी के पास खेडा बिजनाड़ में गुरुवार की सुबह अतिवृष्टि के कारण बादल फटने से बिजनाड में ग्रामीण परिवारों की छानी पर भारी मात्रा में पहाड़ से मलबा आ गया। जिसकी चपेट में मुन्नादास और एक बच्ची की मौत हो गयी। वहीं दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। मलबा से ग्रामीणों के पशु और मवेशी भी मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना पर चकराता से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गए।
बारिश से बदरीनाथ हाइवे पर लामबगड के पास नाला उफान पर आ गया। हाइवे पर नाले में पानी आने से एक ट्रक फंस गया। ट्रक चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बारिश से चमोली जिले के पडगासी, पटुडी और लामबगड के ग्रामीण दहशत में हैं। नैनीताल जनपद के भवाली में भीमताल रोड स्थित नगारी गांव में एक निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार टूटकर नीचे घर में घुस गई। जिससे घर में सो रहे दो लोग मलबे में दब गए। उधर, गुरुवार सुबह बाजपुर में केलाखेड$ा के निकट गांव रम्पुरा स्थित कच्चे मकान की दीवार टूट गयी। घर में सो रहे दो लोगों की दबकर मौत हो गयी।
बारिश के कारण मसूरी—देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया। बीते रोज से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
———————————————-