प्रदेश में कोरोना के 171 नए मामले, आठ की मौत
आठ जिलों में कोरोना संक्रमण के दस से कम मामले
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरी तरह नियंत्रण में है। पिछले कुछ दिनों से न सिर्फ संक्रमण के नए मामले घटे हैं बल्कि संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर भी कुछ कम हुई है। मंगलवार को यहां पर कोरोना संक्रमण के 171 नए मामले मिले और आठ मरीजों की मौत हुई है। आठ जिलों में कोरोना संक्रमण के नए केस दस से कम रहे हैं। वहीं अलग—अलग जिलों से 221 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।
इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र 338978 तक पहुंच गया है। इनमें 323225 लोग (95.35 फीसद) लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 2896 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित 752 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अलग—अलग लैबों से 23& हजार 834 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 171 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 23663 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 70 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 23, चंपावत में 17, नैनीताल में 13, हरिद्वार में 11, रुद्रप्रयाग में नौ, पिथौरागढ़ में आठ, चमोली में छह, टिहरी में पांच, ऊधमसिंहनगर व पौड़ी में तीन—तीन, उत्तरकाशी में दो और बागेश्वर में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
-—-—-—-—
आठ और लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि
देहरादून। ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के नए मामले मिलने का क्रम जारी है। मंगलवार को प्रदेश में आठ और लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। वहीं इस बीमारी से पीडि़त एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। इस तरह यहां पर अब तक ब्लैक फंगस के 465 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 82 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 65 लोग ठीक हो चुके हैं। देहरादून में ब्लैक फंगस के चार सौ से अधिक केस मिल चुके हैं।
————————————