उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम करवट, यलो अलर्ट
ऊंचाई वाले इलाकों में हो सकती है बर्फवारी
देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी की संभावना है और प्रदेश में कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश हो सकती है। बारिश का दौर 2 मई तक बना रह सकता है।वर्तमान में तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेंटीग्रेड ऊपर चल रहा है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ जिले में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले स्थानों बर्फबारी होगी। रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, बागेवर, अल्मोड$ा, चंपावत, नैनीताल जिले में हल्की बारिश होगी। उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड$ा, नैनीताल, पिथौरागढ$ जिले में गर्जन और बिजली चमकने की भी संभावना है। राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। साथ ही बिजली चमकने की संभावना है। राज्य के अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। 29 अप्रैल से दो मई तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह का मौसम 3 अप्रैल को भी रहेगा। एक मई की दोपहर के बाद उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ$ जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड, चंपावत, नैनीताल जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश गर्जन के साथ होगी। उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड$ा, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ$ में गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है। वहीं, दो मई को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होगी। बिजली चमकेगी और अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-