हेल्थ

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह हजार के पार, 1०८ लोगों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दिन—प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सरकार की तरफ से दावे बहुत हो रहे हैं लेकिन उन दावों का सकारात्मक परिणाम आने की बजाय संक्रमितों और मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। बुधवार को तो संक्रमण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। संक्रमितों की संख्या 24 घंटे में जहां छह हजार का आंकडा पार गई, वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 1०० के पार पहुंच गया।
स्वास्थ्य विभाग की आेर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 60५4 नए संक्रमित मिले। साथ ही 1०८ लोगों की मौत हुई है। पहली बार छह हजार का आंकडा  पार हुआ। दूसरी तरफ लोगों की जिंदगी बचाने की जद्दोजहद भी जारी है। आज राज्यभर में कुल 5०६ केंद्र में 3589८ लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तराखंड में 45३८3 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और इलाज करा रहे हैं। वहीं, बुधवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 348५ है। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 168६16 हो गई है। इनमें 1१७2२1 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में अब तक कोरोना से 24१७ लोगों की जान जा चुकी है।
संक्रमण की दर सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में तेजी से बढ़ रही है। देहरादून में बुधवार को 23२९ संक्रमित मिले। जबकि हरिद्वार में 1१७८, उधमसिंह नगर में 8४९, नैनीताल में 6६5, चमोली में 17५, पौडी में 17४, चंपावत में 15३, अल्मोडा में 14०, बागेवर में 128, टिहरी में 1०९ संक्रमित मिले।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *