कोरोना से दो की मौत, 26 नए मामले
देहरादून में 16 व नैनीताल में सात लोग मिले संक्रमित
देहरादून । प्रदेश में कम संख्या में कोरोना के दैनिक मामले मिलने का क्रम जारी है। शुक्रवार को यहां पर कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले मिले और दो मरीजों की मौत हुई। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 97031 तक पहुंच गई है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 93407 (96.27 फीसद) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 495 एक्टिव मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1686 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है। आज हरिद्वार स्थित बीएचईएल अस्पताल व मैक्स अस्पताल देहरादून में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
इधर, विभिन्न जिलों से 68 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अलग—अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 9551 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9525 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 26 की पॉजीटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में सात और ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार व चमोली में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। जबकि आठ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर,चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है।
-—-—-—-—-—-—-—
प्रदेश में 5487 लोगों को लगा टीका
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। शुरुआत में हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। पिछले दिनों की तरह शुक्रवार को भी अलग—अलग जिलों में 109 सेंटरों में टीकाकरण अभियान चला है। जहां पर 5487 लोगों को टीका लगाया गया। इनमेंं 2693 हेल्थ केयर वर्कर्स और 2794 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल रहे। इस तरह प्रदेश में अब तक एक लाख 34 हजार 842 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जबकि 6990 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। देहरादून व हरिद्वार में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है।
——————————————-