अब इन भर्तियों में भी हुए पेपर लीक!
देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले सरकार के सख्ती के दावों के बाद भी थमते नहीं दिख रहे। पटवारी भर्ती का ताजा मामला यही तस्दीक कर रहा है। पटवारी भर्ती मामले के खुलासे के बाद बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी संजीव चतुर्वेदी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में रहकर कई वर्षों से इस खेल को जारी रखे हुए था। एसटीएफ की जांच में अब तीन अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने की बात कही जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने एसटीएफ की पूछताछ में तीन अन्य भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने की बात कही है। जिनमें जेई, एई और प्रवक्ता भर्ती बताई जा रही है। यह काम वह पिछले चार साल से कर रहा था। माना जा रहा है कि चतुर्वेदी के अभी कुछ और राज भी सामने आ सकते हैं।
वर्ष 2021 में आयोजित इन भर्तियों के परिणाम आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन परीक्षाओं के पेपर 30 से 50 लाख रुपये तक बिके हैं। एसटीएफ अपनी जांच में लगातार आगे बढ़ रही है। इन भर्तियों के पेपर लीक से जुड़े अभ्यर्थियों तक भी पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। माना जा रहा है कि एसटीएफ जांच आगे बढ़ने पर संबंधित भर्तियों को रद्द करा सकती है। साथ ही ऐसे नकलबाज अभ्यर्थियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज सकती है।
यह भी बताया जा रहा है क एसटीएफ की जानकारी में पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या पता चल गई है। जिसमें जेई भर्ती के लिए 3, एई के लिए पांच और प्रवक्ता के लिए 3 अभ्यर्थियों के नाम पता चल चुके हैं। जांच के बाद यह संख्या बढ़ भी सकती है।
————————-