देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का मंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन
देहरादून। देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितो का विरोध प्रदर्शन दून में शुरू कर दिया है। मंगलवार को मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर धरना देते हुए तीर्थ पुरोहितो ने शीर्षासन कर अपना विरोध दर्ज कराया है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सरकार अपने वायदे को भूल रही है। बीते सोमवार को गांधी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में चारधाम तीर्थ पुरोहित एवं हक हकूकधारी महापंचायत की बैठक हुई थी। इसमें चारों धामों के तीर्थ पुरोहित महासभा, पंचायतों एवं मंदिर समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए। तय किया गया था कि मंगलवार सुबह नौ बजे यमुना कालोनी स्थित सभी मंत्रियों के आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 नवंबर 2019 को कैबिनेट में श्राइन बोर्ड का प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसे दो साल पूरे होने जा रहे हैं। इस प्रस्ताव का विरोध और इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हुए 27 को गांधी पार्क से सचिवालय के लिए आक्रोश रैली निकाली जाएगी।