महिला मोर्चा ने शहरी विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। प्रदेश सोशल मीडिया, आईटी सेल प्रभारी महिला मोर्चा उत्तराखंड श्रीमती पूनम शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से यमुना कॉलोनी आवास पर मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम् से अवगत कराया कि देहरादून में स्मार्ट सिटी के जो कार्य किए जा रहे हैं उन पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की लापरवाही से जगह जगह नाले सड़क पेयजल व सीवर का कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। लापरवाही व देर से कार्य होने के कारण सुभाष रोड, कन्वेंट रोड व उसके आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में सीवर का गंदा पानी नाले में बह रहा है जिससे कई बार नाला ओवरफ्लो होने के कारण सड़क पर आने से स्थानीय निवासियों व राहगीरौं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड रहा है। स्थानीय जनता में भारी रोष है। गर्मियों का मौसम आने के कारण बीमारियां फैलने का भी ज्यादा डर है। इस अवसर पर प्रवीण नंदा, हरविंदर, कमला रावत,मंजू, रूपाली, आलोक कुमार, नीतीश, मीणा नैथानी, नितिन मैठानी, राकेश बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
————————————————–