मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत, एक घायल
देहरादून। दून में बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सवार के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर देहरादून से हर्रावाला की ओर जा रहे थे, जो कि मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास सड़क पर लगे डिवाइडर से टकरा कर घायल अवस्था में पड़े हैं। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। यहां पर तीन व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें पुलिस तत्काल 108 सेवा के माध्यम से दून अस्पताल भिजवाया गया। उपचार के दौरान दून अस्पताल में भर्ती घायलों में दो युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घायल का उपचार चल रहा है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक युवक मजदूरी का कार्य करते थे। मृतकों में नीतीश (20 वर्ष) पुत्र भुवनेश्वर कुमार और प्रदीप (20 वर्ष) पुत्र सिकंदर दोनों निवासी ग्राम कुटी करिया, केसरा जिला अररिया, बिहार और देव कुमार (22 वर्ष) पुत्र अबूलाल निवासी बिहार निवासी ग्राम कुटी करिया पो– केसरा, जिला अररिया, बिहार घायल हुआ है।
__________________________________