साहित्यकार ललित मोहन रयाल की पुस्तक ‘चाकरी चतुरंग’ का विमोचन
देहरादून। हरिद्वार बाईपास स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में साहित्यकार व शहरी विकास निदेशक उत्तराखंड ललित मोहन रयाल की पुस्तक ‘चाकरी चतुरंग’ का विमोचन किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल के रतूड़ी (सेवानिवृत्त), उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. सुधारानी पांडे और पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक सविता मोहन ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल के रतूड़ी ने कहा कि ‘चाकरी चतुरंग’ असाधारण पुस्तक है, क्योंकि सिस्टम की यह व्यवस्था यूनिवर्सल है। लेखक ने बेहद खूबसूरती व व्यंगात्मक लहजे में पुस्तक में न केवल सिस्टम की खूबियों, कमियों को बताया है, बल्कि उन्हें सुधारने के सुझाव भी दिए। सिस्टम पर श्रीलाल शुक्ल की राग दरबारी के बाद यह दूसरी ऐसी पुस्तक है जो सहज, सरल व पठनीय है। विमोचन कार्यक्रम का संचालन भुवन कुनियाल ने किया।
इस अवसर पर विपिन बलूनी, रुचि मोहन रयाल, बीना भट्ट, बंशीधर तिवारी,मुकेश नौटियाल,एसपी सेमवाल, रेखा नेगी, देवेश जोशी, प्रबोध उनियाल,डीएन भट्टकोटी, नंदकिशोर हटवाल, सुशील राणा, मायाराम रयाल आदि मौजूद थे।
————–