डिप्टी सीएम और शहरी विकास मंत्री में चार को होगी भिड़ंत
‘केजरीवाल मॉडल बनाम त्रिवेन्द्र रावत मॉडल’ पर डिबेट चार को
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया प्रदेश के काबीना मंत्री मदन कौशिक के साथ करेंगे खुली चर्चा
केजरीवाल सरकार के कार्यों को देखने के लिए छह जनवरी को दिल्ली आने का भी दिया न्यौता
देहरादून । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ‘केजरीवाल मॉडल बनाम त्रिवेन्द्र रावत मॉडल’ पर चार जनवरी को प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ खुली बहस करेंगे। इसके लिए वह देहरादून आ रहे हैं। खुली बहस में शामिल होने के लिए उन्होंने काबीना मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखा है। साथ ही दिल्ली के कार्यों पर चर्चा के लिए आगामी छह जनवरी को दिल्ली आने का निमंत्रण भी मंत्री मदन कौशिक को दिया है।
आप की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग, प्रवक्ता संजय भट्ट व राकेश काला ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता इस बात की जानकारी दी। बताया कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तीन जनवरी को देहरादून पहुंचेगे और चार जनवरी को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के साथ खुली बहस करेंगे। डिबेट सुबह 11 बजे से सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी आडिटोरियम में होगी। काबीना मंत्री मदन कौशिक को लिख पत्र में सिसोदिया ने यह भी कहा है कि मैं दिल्ली के कार्यों पर चर्चा के लिए आपको छह जनवरी को दिल्ली आने के लिए निमंत्रित करता हूं। मैं आपको केजरीवाल सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों, अस्पताल, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा व ईमानदार राजनीति आदि के क्षेत्रों में हुए अभूतपूर्व कार्य को दिखाऊंगा। कहा है कि उत्तराखंड के लोगों के लिए इससे अ‘छा कुछ और नहीं हो सकता कि वे अपने वर्तमान और भावी नेताआें को स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी आदि मुद्दों पर खुली बहस करता देंखे। डिप्टी सीएम सिसोदियाा ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि मेरे संज्ञान में यह बात सामने आई है कि त्रिवेंद्र रावत सरकार ने पिछले चा साल में उत्तराखंड के लोगों के लिए कोई उपयोगी काम नहीं किया है। लोग उनका परिचय ‘जीरो वर्क सीएम’ कह कर देते हैं।
कहा है कि मेरे द्वारा प्रेस वार्ता में प्रदेश के सीएम त्रिवेन्द्र रावत द्वारा किए गए केवल पांच काम गिनाए जाने की चुनौती के जवाब में आपने 20 दिसंबर को मीडिया में यह कहते हुए खुला निमंत्रण दिया था कि मैं जहां चाहूं, आप मुझे अपनी सरकार के 100 काम गिनवा सकते हैं। आपने यह भी कहा कि मैं चाहूं तो देहरादून आ जाऊं या चाहे तो आपको दिल्ली बुला लूं। आपके इस वक्तव्य से मुझे खुशी हुई है कि आप शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के कार्य पर खुली बहस के लिए तैयार हैं। कहा कि काबीना मंत्री कौशिक उनके द्वारा भेजे गए निमंत्रण से पीछे नहीं हटेंगे और चार जनवरी को देहरादून में तथा छह जनवरी को दिल्ली में मेरे साथ खुली चर्चा के लिए समय निकालेंगे।
—————————————————-