कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण का पूर्वाभ्यास
जनपद देहरादून में चार केंद्रों पर हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाए गए टीके
देहरादून । कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव के लिए चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभागों की तैयारी व मुस्तैदी जांचने के लिए शनिवार को टीकाकरण का मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) किया गया। जनपद देहरादून में चार स्थानों पर यानी गांधी शताब्दी अस्पताल, खुड़बुड़ा स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल का शहरी स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानियावाला, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय भोगपुर व राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय रानीपोखरी पर वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया।
हर केंद्र पर 25—25 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की डोज (मॉक ड्रिल) दी गई। इन सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन व पुलिस के कार्मिक भी मुस्तैद रहे। हालांकि कुछ स्थानों पर समन्वय में कमी भी देखने को मिली है। कोरोना के नोडल अधिकारी डा. राजीव दीक्षित व एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाआें का जायजा लिया। मॉक ड्रिल के दौरान वैक्सीन के रिएक्शन से जिन लोगों की तबियत बिगड़ी तो उन्हें तत्काल अस्पतालों में भर्ती किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने भी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्वाभ्यास की समीक्षा की। कहा कि टीकाकरण अभियान को हर स्तर पर सफल बनाया जाना चाहिए।
पहले चरण में 24 लाख लोगों को लगेगा टीका
देहरादून। पहले चरण में प्रदेश की 20 फीसद आबादी को टीकाकरण का आश्वासन केंद्र से मिला है। यानी अगले कुछ माह में लगभग 24 लाख लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया जाएगा। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद फ्रंटलाइन वारियर्स और फिर बुजुर्ग व बीमार लोगों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण अभियान के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है। हर बूथ पर एक दिन में लगने वाले सौ वैक्सीन को स्वास्थ्य कर्मियों के नाम और बूथ पर तैनात कर्मचारियों के नाम फाइनल किए जा रहे हैं। पहले चरण में 94 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगना है। इसके लिए राज्य में 317 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। हर जिले में स्कूलों में टीकाकरण बूथ बनाए जाने हैं।
—————————————————-