कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने वाले युवा ही शामिल हो सकेंगे भर्ती रैली में
देहरादून । सेना की भर्ती रैली में शामिल होने वाले तमाम युवा अपनी कोविड-19 (कोरोना) जांच कराने के लिए राजकीय कोरोनेशन अस्पताल में उमड़े। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन द्वारा आगामी 20 दिसंबर से कोटद्वार में गढ़वाल मंडल के युवाआें के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। कोरोनाकाल में आयोजित हो रही यह पहली भर्ती रैली है। इसलिए सैन्य प्रबंधन कदम—कदम पर एहतियात बरत रहा है। भर्ती रैली में वही युवा शामिल हो सकेंगे जिनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव होगी। युवाआें को भर्ती रैली की तिथि से 72 घंटे पहले अपनी जांच करानी होगी। इस बार भर्ती रैली विकासखंड/तहसीलवार आयोजित होगी।
भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवा कोविड-19 जांच कराने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में जांच की सुमचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिकांश युवा आज कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे। जहां पर कंटेनरनुमा फ्लू आेपीडी में आरटी पीसीआर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सैन्य प्रबंधन ने सभी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाआें की कोविड-19 जांच कराने के लिए शिविर लगाने को भी कहा था। जिस पर कुछ जनपदों में विकासखंडवार अलग—अलग तिथि को शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
बाक्स
20 दिसंबर से दो जनवरी तक होगी भर्ती रैली
देहरादून। सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर को कोटद्वार के गबर सिंह आर्मी कैंप में उत्तरकाशी जिले की पुरोला, मोरी, राजगड, डूंडा, चिन्यालीसौड, भटवाड और बडकोट तहसील के युवा हिस्सा लेंगे। 21 दिसंबर को उत्तरकाशी के बडकोट और रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ, जखोली और बसुकेदार तहसील के युवाआें के लिए भर्ती होगी। 22 दिसंबर को रुद्रप्रयाग जिले के रुद्रप्रयाग तहसील एवं टिहरी गढवाल की प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी जाखणीधार और नरेंद्रनगर तहसील की भर्ती होगी। 24 दिसंबर को टिहरी गढवाल के कंडीसौण, गाजा और कीर्तिनगर और चमोली से थराली, गैरसैंण व आदिबद्री तहसील के युवा हिस्सा ले सकेंगे। 25 दिसंबर को चमोली जिले के जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवाल, नारायणबगड़, नगरासू, नंद्रप्रयाग व घाट के युवा 26 दिसंबर को चमोली की पोखरी तहसील के साथ पौड जिले की जाखणीखाल, बीरोंखाल और पौड तहसील के युवा रैली में शामिल होंगे। जबकि 27 दिसंबर को लैंसडाउन, सतपुली और श्रीनगर, 28 को थैलीसैंण, धूमाकोट व चौबट्टाखाल, 29 को कोटद्वार, यमकेश्वर और चाकीसैंण तहसील के युवाआें की भर्ती होगी। 30 दिसंबर को रुडकी, हरिद्वार और भगवानपुर, 31 दिसंबर को लक्सर व देहरादून जिले की देहरादून तहसील के युवाआें के लिए भर्ती होगी। एक जनवरी को चकराता, विकासनगर, त्यूणी व दो जनवरी को ऋषिकेश, डोईवाला और कालसी के युवा रैली में भाग लेंगे।