फिल्मों में हिन्दू धर्म का मजाक बनाने के खिलाफ : पुनीत
फरवरी में रिलीज होगी फिल्म ‘संहार-द-नरसंहार’
देहरादून। महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले अभिनेता पुनीत इस्सर ने कहा कि पालघर में संतों की निर्मम हत्या पर बन रही ‘संहार-द-नरसंहार’ फिल्म फरवरी माह में आेटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म में वह स्वामी का पात्र निभा रहे है। गौ हत्या न करने व सनातन धर्म के विचारों का संदेश पर यह फिल्म बनी है।
अभिनेता पुनीत ‘द कश्मीर फाइल’ की शूटिंग के लिए दून पहुंचे हुए है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पुनीत इस्सर ने प्रेसवार्ता में फिल्मों को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फ़ाइल में वह डीजीपी की भूमिका निभा रहे है। फिल्म के बारे में वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले। मुख्यमंत्री ने फिल्म के विषय व कहानी की सराहना की। साथ ही उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने पर भी चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि फिल्म संहार-द-नरसंहार पालघर में संतों की हत्या पर फिल्म बन रही है। बेटे सिद्धांत के विचार पर यह फिल्म बनाई गयी है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी है। फिल्म को फरवरी में आेटीटी प्लेटफार्म में प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने कहा कि संत समाज को काम ज्ञान बांटने का काम करते है। पालकर में जिस तरह से लोगों द्वारा दो संतों की निर्मम हत्या की गयी है। उसको लेकर फिल्म बनाई गयी है। उनका कहना है कि फिल्मों में हिंदू धर्म को मजाक बनाने के मै खिलाफ हूँ। जिस प्रकार से केदारनाथ फिल्म में मुस्लिम किरदार में अच्छा दिखाया जाता है और अन्य धर्म को गलत। हमारे देवी देवताआें का मजाक या उनका चित्र फिल्म में दिखाया जाता है, हिन्दू गुरुआें का मजाक बनाया जाता है लेकिन मुस्लिम धर्म में यह देखने को नहीं मिलता है, जिस पर मुझे आपत्ति है। देवताआें की भूमि में इस तरह की फिल्म वाली कहानी शूटिंग नहीं होनी चाहिए। महाभारत के डायलॉग को लेकर उनका कहना है कि यह याद करके नहीं स्वयं ही बोला जाता है। कलाकारों की याददाश्त मजबूत होनी चाहि, तभी यह याद रहेगा।
-—-—-—-—- -—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-