देहरादून। 28 सितंबर से पटना में आयोजित हो रही चौथी इंडियन ओपन U-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तराखंड के एथलीट्स ने दो गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। 3000 मीटर स्टीपलचेस महिला वर्ग में पौड़ी गढ़वाल की कुमारी अंकिता ध्यानी ने 10 मिनट 17.25 सेकंड तथा 20 किलोमीटर रेस वॉक पुरुष वर्ग में चंपावत के मास्टर सचिन बोहरा ने एक घंटा 28 मिनट 51.58 सेकंड के समय के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। अंकिता ध्यानी इसी वर्ष 5000 मीटर रेस में पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी है। इस इवेंट में उसने पहली बार प्रतिभाग कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड से चार महिलाएं व 13 पुरुष प्रतिभाग कर रहे हैं। दोनों एथलीटो की स्वर्णिम सफलता पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने बधाई दी।