Home राजनीति आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में भडक़ा आक्रोश

आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में भडक़ा आक्रोश

कांग्रेस, उक्रांद, आप, एनएसयूआई, एसएफआई समेत विभिन्न संगठनों ने फूंका सरकार का पुतला
देहरादून। गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस, उक्रांद, आप व एनएसयूआई, एसएफआई के कार्यकर्ताआें ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। उत्तराखंड क्रांति दल महिला महिला प्रकोष्ठ ने मंगलवार को केन्द्रीय अध्यक्ष प्रमिला रावत की अगुवाई में सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर प्रमिला रावत ने कहा कि गैरसैंण में पुलिस की बर्बरता जनरल डायर से कम नही है। आंदोलनकारी महिलाआें पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया। बुजुर्ग महिलाआें को भी नहीं बख्शा गया। उनको काफी चोटे आयी है। उन्होंने कहा त्रिवेंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जिस महिला शक्ति के त्याग और बलिदान से राज्य मिला है, आज वह राज्य में अपनी पुलिस सरकार के इशारे पर निर्ममता से लाठियां भांजकर अपमान किया। उन्होंने कहा आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व उनकी सरकार को जनता माकूल जबाब देगी व महिलाआें पर हुए एक-एक लाठी की मार त्रिवेंद्र सरकार की ताबूत की कील साबित होगी।
इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, लताफत हुसैन, जय प्रकाश उपाध्याय, प्रमिला रावत, प्रताप कुँवर, देवेंद्र चमोली, अशोक नेगी, धर्मेंद्र कठैत, राजेन्द्र बिष्ट, विपिन रावत,मीनाक्षी घिल्डियाल, किरन शाह, किरन रावत कश्यप, मीनाक्षी सिंह, दीपक मधवाल, सीमा रावत, सरोज, शकुंतला रावत, सुदेश,लक्ष्मी, उर्मिला, जब्बर सिंह पावेल, शिवप्रसाद सेमवाल, सोमेश बुडाकोटी, वीरेंद्र रावत, हेमंत नेगी, विकास सेमवाल, दिनेश बर्तवाल, अनदीप नेगी, शांति प्रसाद भट्ट, संदीप आर्य, कैप्टन सजवाण, कमल कांत, मिथलेश चौहान, सुलोचना ईष्टवाल, कांता भट्ट, प्रीति नेगी, राजकुमारी पंवार व शबनम आदि थे।


वहीं, गैरसैंण में हुई लाठीचार्ज के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कैंट विधानसभा में प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनंद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार उत्तराखंड विरोधी काम कर रही है, उससे यह साफ होता है कि राज्य सरकार को उत्तराखंड एवं उत्तराखंड वासियों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने भराड$ीसैंड गैरसैंण में हुए लाठीचार्ज की कड$ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे आंदोलनकारी नेताआें ने क्या इस दिन के लिए उत्तराखंड बनाया था कि हमारी महिलाआें पर अत्याचार हो। उन्होंने कहा त्रिवेंद्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है। त्रिवेन्द सरकार को तत्काल इस मुद्दे पर माफी मांगी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन महिलाआें के साथ पुलिस द्वारा त्रिवेंद्र सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज हुआ मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रुप से घर जाकर उन महिलाआें के पैर पकड$ कर माफी मांगने चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन खन्ना, सर्किल हेड मुकेश सिंह, संगठन मंत्री शरद जैन, वीर सिंह, विशाल बंसल, मोहित कुमार, सतेंद्र, ललित शर्मा, संजीव कुमार, सचिन गोयल, यामिनी गोयल व प्रवीण गुप्ता आदि मौजूद थे।

सड$क चौड$ीकरण की मांग को लेकर आंदोलित घाट क्षेत्र के लोगों पर बेरहमी से किए गए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार पुतला दहन किया।
कांग्रेसकार्यकर्ता मंगलवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में सुबह कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताआें ने जमकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर वक्ताआें ने कहा कि भाजपा सरकार ने दमनकारी नीति का परिचय देते हुए जनहित की मांग को लेकर चमोली में चलाये जा रहे शांतिपूर्ण आन्दोलन को लाठी के बल पर कुचलने का काम किया है। वक्ताआें ने कहा कि भाजपा की हिटलरशाही नीति ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है। भाजपा सरकार हिटलारशाही का परिचय देते हुए आज जनता की आवाज को लाठी के बल पर दबाने का काम कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी तथा इसका सड$कों से लेकर सदन तक विरोध करेगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर चमोली जनपद के कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के घाट क्षेत्र में सड$क चौड$ीकरण की मांग को लेकर आंदोलनकारी जनता पर पुलिस लाठी चार्ज के विरोध में मंगलवार को कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा और भाजपा की करनी को कांग्रेसकार्यकर्ता जनजन तक पहुंचायेंगें। पुतला दहन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, पूर्व विधायक राजकुमार, डॉ. आरपी रतूड$ी, डॉ. प्रतिमा सिंह, पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. विजेन्द्र पाल, नागेश रतूड$ी, राजेश चमोली, सत्येन्द्र पंवार, गुलोर मुन्ना, नवीन पयाल, शकुन्तला चौहान, विनीता भारती, कविता भारती, प्रीति सिंह, अनिल नेगी, राजेन्द्र खन्ना, नीरज नेगी, कासिम, भूपेन्द्र नेगी, हरेन्द्र बेदी, पुनीत कुमार, हरेन्द्र गुसांई, अमनदीप बत्रा, अनिल थापा के साथ ही काफी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

मोहन यादव होंगे एमपी के नए सीएम

देहरादून। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री  के  नाम का ऐलान कर दिया गया है। मोहन यादव मध्य-प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा की विधायक...

प्रान्तीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने की 5 घोषणाएं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को तपोवन रोड, देहरादून में प्रान्तीय रक्षक दल के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रैतिक परेड...

सौरव मैठाणी का नया गीत ‘पहाडों कु रैबासी’ लांच

मैं पहाड कु रैबासी, तू दिल्ली रौंणु वाली.... यू-टयूब पर दर्शक कर रहे खूब पसंद देहरादून। उत्तराखंड के लोकगायक सौरव मैठाणी ने अपना नया गढवाली गीत...

बच्चों ने दौड़कर गुड हेल्थ का दिया संदेश

पत्रकार तृप्ति मित्तल की स्मृति पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से वरिष्ट पत्रकार तृप्ति मित्तल की स्मृति पर बाल...

प्रधानमंत्री ने किया ’उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का उद्घाटन

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित ’उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने...

सौरभ और स्वाति ने जीता टेबल टेनिस का खिताब

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की टेबल टेनिस, जूडो व बैडमिंटन प्रतियोगिता देहरादून। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-19 एकल वर्ग में...

मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स डेलीगेट के प्रतिनिधियों से की भेंट

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सांय उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री आवास में समिट में आये...

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री को लगाया फ्लैग

देहरादून। सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.)...

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

खिलाड़ियों और खेल के प्रति सरकार है गंभीर : रेखा आर्या देहरादून। बुधवार को प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून...

Recent Comments

हेमवती नंदन कुकरेती महामंत्री हिन्दी साहित्य समिति देहरादून on हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को कुछ शर्तों के साथ हटाई