विविध

लैपर्ड खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

देहरादून। एसटीएफ ने 5० लाख रुपये से अधिक मूल्य के लैपर्ड के खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से वन्यजीव के दांत तथा नाखून भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को यह सफलता पिथौरागढ क्षेत्र में मिली। एसटीएफ लंबे समय से वन्यजीव वस्तुआें तथा सामानों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सक्रिय थी। मंगलवार को एसटीएफ ने वन्य जीव जन्तु के अंगों की तस्करी से जुड$े मामले का एक बड$ा खुलासा किया है। नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ$ सेरा घाट क्षेत्र से 6 लैपर्ड की खाल, 4३ नाखून और 24 दांत बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया। स्पेशल टास्क फोर्स की टीम उत्तराखंड से नेपाल तस्करी से जुड$े इस गिरोह के संबंध में जानकारी जुटाने में जुटी है। बताया गया है कि तस्करों की एक चेन है जो नेपाल के रास्ते वन्य जीव जन्तु के अंगों को इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंचाने का काम करता है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में वन्य जीव जन्तुआें के अंगों की तस्करी की जा रही है। जानकारी मिली की पिथौरागढ$ जिले के नेपाल सीमा से सटे सेरा घाट क्षेत्र में दो वन्य जीव जन्तु के अंगो के अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर अंगों की तस्करी करने की फिराक में है। एसटीएफ की कुमाऊ ंयुनिट को सतर्क किया गया। कार्रवाई करते हुए सेराघाट क्षेत्र में आरोपी राहुल सिंह डसीला (2०) पुत्र प्रताप सिंह डसीला निवासी ग्राम सेरा उर्फ बडोली थाना बेरीनाग, जिला पिथौरागढ$ को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 6 लैपर्ड की खाल, गुलदार के 4३ नाखून और 24 दांत व अल्टो कार बरामद की गई। इसका साथी आरोपी सोनू डोभाल (25) पुत्र कैलाश सिंह डोभाल, निवासी शेरा बडोली सेराघाट, जिला पिथौरागढ$ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है कि लैपर्ड की खाल को नेपाल में किस—किस को सप्लाई करता था। गिरोह में और कौन लोग शामिल है। लैपर्ड वाइल्ड लाइफ एक्ट में शेड्यूल 1 श्रेणी में आता है और लैपर्ड को करंट लगाकर मारने का तरीका ज्यादा अपनाया जाता हैं। तस्करी ऊं ची कीमतों में नेपाल के वन्यजीव तस्करों की जा रही थी। बरामद हुई खाल एक से दो साल पुरानी है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *