सीएम के संक्रमित मिलने से नौकरशाही में हडक़ंप
मुख्यमंत्री से पहले भी राज्यपाल समेत कई वीवीआईपी हो चुके हैं संक्रमित
देहरादून । प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मिलने से नौकरशाही में हडक़ंप मच गया। यही नहीं शासन—प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे की भी चिंता बढ़ गई है। हालांकि सीएम से पहले भी राज्य में कई वीवीआईपी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की जांच रिपोर्ट हाल ही में पॉजीटिव आई थी। उनका ईलाज एम्स ऋषिकेश में चला। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी संक्रमित मिले थे।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी समेत पूरा परिवार पूर्व में ही कोरोना की चपेट में आ गया था। इसके बाद काबीना मंत्री मदन कौशिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, भाजपा विधायक विनोद चमोली, कांग्रेस विधायक मनोज रावत आदि भी पॉजीटिव आ चुके हैं। विधायक सुरेंद्र सिंह जीना और उनकी पत्नी का कोरोना से निधन भी हो चुका है। कांग्रेस के पूर्व विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी का भी कोरोना से निधन हुआ था। वहीं मुख्यमंत्री के सलाहकार व कई आेएसडी भी पहले कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। सचिवालय में भी कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया है। अब तक स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी समेत कई आला अधिकारी व अन्य कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।